Breaking News

बाराबंकी : समय रहते कार्रवाई करती पुलिस तो नहीं लगाती फांसी, बहन और बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर…!

बहन और बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाली युवती की तीसरे दिन ट्रामा सेंटर के आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई

बाराबंकी। कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में बहन और बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाली युवती की तीसरे दिन सोमवार को भोर के समय ट्रामा सेंटर आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई घर में मचा कोहराम पुलिस बोली तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
फांसी लगाने वाली युवती कोतवाली बड्डूपुर में दो बार तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन बड्डूपुर पुलिस समय रहते अगर कार्रवाई की होती तो आज युवती फांसी पर लटक कर जान ना देती गांव निवासी ने बताया कि बहन बहनोंई आए गए दिन प्रताड़ित करते थे कई बार उसने पुलिस को सूचना दिया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके चलते युवती दुनिया छोड़कर चली गई।

बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के मसूदाबाद मजरे खिझना गांव निवासी श्रीदेवी 20 पुत्री वीपति अपनी बड़ी बहन बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार शाम के समय अपने घर में फांसी पर लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश की फांसी पर लटका देखकर पड़ोसी पहुंच गए और रस्सी काटकर युवती को कोतवाली बड्डूपुर पहुंचाया था। पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान आज तीसरे दिन सोमवार भोर के समय फांसी पर लटकाने वाली युवती की इलाज के दौरान आईसीयू में मौत हो गई मौत से घर में मचा कोहराम इस संबंध में प्रभारी ज्योति वर्मा ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …