लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह भी दिख रहा है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, द्वय उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मतदाताओं को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!
उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत, सशक्त भारत’ के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक मजबूत बनाएगा।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘पहले मतदान फिर जलपान! आपका एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आइए, ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। इसी तरह भाजपा के तमाम पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने की बात कही है।