मथुरा । मतदाता के मत की उम्मीद सभी उम्मीदवारों को है। इसके लिए वे दिन रात नहीं देख रहे हैं बल्कि भरी दोपहरी में भी खेतों तक पहुंचकर उन्हे अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस और मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी भी इन दिनों खूब प्रचार कर रही हैं। लोगों से लगातार मिलजुल रही हैं। इस बीच उनकी गेहूं काटने की एक तस्वीर सामने आई है। हेमा मालिनी ने गेहूं काटने की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वो गेहूं काटती हुई नजर आ रही हैं।
हेमा मालिनी कड़ी धूप में गेहूं काट रही हैं। उनका हाथ में हंसिया भी है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आज मैं उन किसानों से बातचीत करने के लिए खेतों में गई, जिनसे मैं पिछले 10 वर्षों से नियमित रूप से मिलती रही हू। उन्हें मुझे अपने बीच में पाकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया। हेमा मालिनी जब खेत में पहुंचीं तो वहां पहले से मौजूद किसानों के साथ फोटो भी खिंचवाईं। इस दौरान हेमा मालिनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने जो वादे किए हैं, वो पूरा करने की कोशिश करेंगी। इस दौरान हेमा मालिनी कांजीवरम साड़ी पहनी हुई नजर आईं। गोल्डन साड़ी के किनारी पर लाल रंग का बॉर्डर बना हुआ था। बता दें कि कुछ दिन पहले हेमा मालिनी प्रेमानंद महाराज से भी मिली थीं। इस दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें लोगों से मिलने की सलाह दी थी और लोगों की समस्या सुनने को कहा था। हेमा मालिनी ने कहा था कि वो कोशिश करती हैं कि लोगों से मिलें और उनकी समस्याएं को सुनें। बता दें कि हेमा मालिनी 2014 से ही मथुरा से चुनाव जीतती हुई आ रही हैं। हेमा मालिनी इस बार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी हेमा मालिनी मथुरा सीट पर जीत हासिल करेंगी। लोग उनके काम से काफी खुश नजर आ रहे हैं। हेमा मालिनी अक्सर लोगों से मिलती हुई नजर आ जाती हैं।
हाल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को अशोभनीय टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए सभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था।