Breaking News

सीतापुर में मचा कोहराम : दारोगा ने लाइसेंसी असलहे से गोली मारकर की खुदकुशी

सीतापुर  (हि.स.)। मछरेहटा थाना में तैनात एक दरोगा ने सरकारी असलहे से शुक्रवार की सुबह खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दारोगा ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण पता लगाया जा रहा है।

दरोगा मनोज कुमार मूलरूप से फतेहपुर जनपद कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव के रहने वाले थे। आज को उन्होंने सरकारी असलहे से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी पर पहुंचे थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में घायल दारोगा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

महाकुम्भ का आकर्षण बनेंगी 26 नक्काशीदार मूर्तियां…श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी और ऐरावत

योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप देने की योजना -वैज्ञानिक तरीके …