Breaking News

पीएम बनने के बाद 9 अप्रैल को पहली बार चुनावी रैली करने पीलीभीत पहुंच रहे पीएम मोदी

लखनऊ (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल को पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी की पीलीभीत में यह पहली चुनावी रैली होगी। पार्टी की ओर से रैली को लेकर जोरदार तैयारियां हो रही हैं। 2021 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्हें मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह टिकट दिया गया है।

पीलीभीत भाजपा अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया हम नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की पीलीभीत में चुनावी रैली की तैयारी कर रहे हैं। 2014 में पीएम का पद संभालने के बाद यहां यह उनकी पहली रैली होगी। उधर, टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने अपने अगले कदम पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने खुद को प्रचार से दूर कर लिया है।

निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को लिखे पत्र में, वरुण गांधी ने कहा, हालांकि एक सांसद के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है, पर पीलीभीत के साथ मेरा रिश्ता मेरी आखिरी सांस तक खत्म नहीं हो सकता। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाठक ने कहा, भाजपा ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। यह कमल (पार्टी चिन्ह) ही है, जो सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। जनता पहले भी भाजपा के साथ थी और अब भी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने यहां से भगवत शरण गंगवार को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर, बसपा ने अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …