Breaking News

आगरा : केमिकल कारोबारी की हत्या और डकैती घटना का मास्टर माइंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

– घायल हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज

आगरा (हि.स.)। ताज नगरी आगरा में थाना हरिपर्वत क्षेत्र में केमिकल कारोबारी की डकैती के बाद हत्या की घटना में पुलिस की मास्टरमाइंड मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने सोमवार को बताया कि बीती एक अप्रैल को हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर डकैती को अंजाम दिया गया था। इस घटना में पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगाई गई थी। इसी क्रम में बीती रात मुखबिर से मिली सूचना की केमिकल कारोबारी की हत्या और डकैती में मास्टर माइंड कासिम पालीवाल पार्क की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख कासिम ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी से तमंचा, डकैती में प्रयुक्त बुलट बाइक और 3650 रुपये बरामद किए गए। उससे पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी सिटी पुलिस ने बताया कि कासिम ने लूटे गए सोने के जेवरात अपने रिश्तेदार और परिचितों को दे दिए हैं। पुलिस इनकी बरामदगी के प्रयास में लगी है।

बता दें कि एक अप्रैल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर में चार बदमाश घुसे थे। नौकर लोकेश बदमाशों को लेकर आया था। दो आटो से घर आए बदमाशों ने डकैती के दौरान विरोध करने पर कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी लता गुप्ता को पीटा था। इसके बाद 50 लाख के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल राजू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया था। मगर, उससे जेवरात नहीं मिल सके थे। शनिवार को टेंपो चालक भोला उर्फ जलालुद्दीन को गिरफ्तार गया था और दोनों जेल में है। वहीं कासिम और लोकेश की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। मास्टर माइंड कासिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अब लोकेश की तलाश जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …