Breaking News

आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच माफिया की मौत की जांच के आदेश जारी

एसीजेएम को न्यायिक जांच का जिम्मा, एडीएम करेंगे मजिस्ट्रेटी जांच
माफिया डॉन के पुत्र ने लगाया जेल प्रशासन पर हत्या करने का आरोप

बांदा। मंडल कारागार में बंद रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। हालांकि शासन स्तर के बड़े अफसर लगातार जिले के जिम्मेदारों से संपर्क साधे हुए हैं और पल-पल की निगरानी के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी हो रहे हैं। उधर माफिया के पुत्र उमर अंसारी ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में अपने पिता के निधन को संदिग्ध करार दिया है। कहा है कि उनके पिता पहले से ही जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगा चुके थे, ऐसे में उनकी हार्ट अटैक से मौत को उमर ने साजिश की बू आती है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार जेल प्रशासन की पहल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट ने अलग-अलग जांच कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
गुरुवार की शाम अचानक हार्ट अटैक के चलते माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी की हालत बिगड़ गई, इसके बाद उसे आनन फानन में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही डॉन अंसारी के पुत्र उमर अंसारी गाजीपुर से निकल पड़ा और देर रात तक यहां पहुंच गया। पिता की मौत की खबर पर उमर ने सवाल उठाए हैं। कहा है कि उसके पिता ने पहले ही जेल प्रशासन और प्रदेश सरकार पर अपनी हत्या करने का अंदेशा जताया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। बताया कि दो दिन पहले भी िपता की तबियत बिगड़ी थी, िजस पर उन्हें मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उस दौरान भी पिता के बेहतर उपचार के लिए किसी बड़े अस्पताल में दाखिल कराने की मांग की गई थी। उधर वरिष्ठ जेल अधीक्षक के पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवानदास गुप्ता ने पूरे मामले की न्यायिक जांच किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जांच का जिम्म अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपीएमएलए) गरिमा सिंह को सौंपते हुए एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी है। सीजेएम श्री गुप्ता ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को प्रकरण की जांच से संबंधित प्रलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जबकि जिला मजिस्ट्रेट दुर्गाशक्ति नागपाल ने भी वरिष्ठ जेल अधीक्षक के पत्र का हवाला देते हुए मजिस्ट्रेटीरियल जांच कराए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जांच अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट वि/रा राजेश कुमार को एक पखवारे के अंदर पूरे मामले की जांच पूरी करने और विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।


वायरल हो रहा मुख्तार की आखिरी बातचीत का आडियो

जहां एक आेर मुख्तार की मौत पर उसका पुत्र उमर अंसारी सवालिया निशान लगा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर मुख्तार की उमर से आखिरी बातचीत का आडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वॉइस ऑफ़ इंडिया वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल आडियो में मुख्तार अपने बेटे उमर से जेल में अपनी गंभीर हालत पर चर्चा कर रहा है। आडियो के अनुसार मुख्तार करीब दस दिनों से बीमार है और रमजान के माह में रोजा भी नहीं रख पा रहा है, साथ ही अाडियो में उसने एक वक्त की नमाज अदा कर पाने का भी जिक्र किया है। जवाब में उमर अंसारी पिता को ढांढस बंधाता हुआ सुनाई दे रहा है और परिवार के साथ हज में जाने का वादा कर रहा है। लेकिन परिवार के हज पर जाने का सपना मन में लिए ही मुख्तार की रुखसती हो गई। वायरल आडियो मुख्तार की मौत वाले दिन का बताया जाता है।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …