Breaking News

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग

शहर के बड़े घी व्यापारी को पुलिस ने बैठाया

बरेली। शहर के एक बड़े घी कारोबारी के नौकर की मौत हो गई, जिसकी हत्या का इल्जाम उसके मालिक पर लगा है। चार दिन से गायब रवि शर्मा नाम का युवक शाहमतगंज के एक घी व्यापारी के यहां काम करता था। फरीदपुर के हाईवे के किनारे उसका शव मिला। परिजनों को खबर मिलने पर सभी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां यह इल्जाम लगा कि उसको मारकर डाला गया। लोगों के विरोध के बात घी व्यापारी को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को फरीदपुर हाइवे पर एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की। जिसमें युवक का नाम मढ़ीनाथ निवासी रवि शर्मा बताया गया।रवि शर्मा चार दिन पहले रविवार को घर से काम के लिए कह कर गए थे। वही उसके बाद उनका शव मीरगंज के हाईवे किनारे पड़ा मिला।पोस्टमार्टम पर बदहवास खड़ी पत्नी और बेटा हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घरवालों का कहना है कि मालिक उसका उत्पीड़न करता था, कुछ दिनों पहले उसको बुरी तरह से मारा पीटा भी गया था। उसकी पत्नी का कहना है कि रविवार से उसका पति गायब है, उसको नहीं पता इन व्यापारियों ने उसके साथ क्या किया है। उसको शक हो रहा है। दुकान का कहकर गए थे। दो महीने पहले मारा भी था। फिर एक एफीडेविट भी साइन कराया था। यह भी कहा था कि मैं पैसे तभी दूंगा जब अपनी बीबी, बहन से साइन करायेगा, तभी नौकरी पर रखूंगा। एफीडेविट में यह लिखवा लिया था कि कुछ होता है तब कोई जिम्मेदारी नहीं है। मेरे पति को  मरवाया गया है।
विहिप के संगठन मंत्री राजेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि उसका शरीर नीला पड़ा है, ऐसा लग रहा है, यह हत्या का मामला है, पुलिस गिरफ्तार करे। सख्त कार्रवाई करे नहीं तो जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इस बीच पुलिस ने घी व्यापारी को थाने में बैठा लिया। यह भी पता चला है कि मरने वाले की आदत शराब पीने की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Check Also

प्रेम प्रपंच में बाधक बन रही प्रेमी के मां को प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट,चार गिरफ्तार 

जौनपुर । तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में शुक्रवार हुई महिला की हत्या का …