Breaking News

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : कानपुर में चिह्नित किए गए कुल 26478 दिव्यांग मतदाता

कानपुर  (हि.स.)। जनपद में चिह्नित किए गए कुल 26478 दिव्यांग मतदाताओं को सभी मतदान केंद्रों पर सुविधानुसार सभी के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए और सभी बुजुर्ग मतदाताओं को सभी 3614 पोलिंग स्टेशनों पर सुविधा देने में कोई कमी न की जाये। यह निर्देश बुधवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डीएमसीएई कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सक्षम ऐप विकसित किया गया है। सक्षम ऐप दिव्यांग मतदाता अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

उन्होंने सक्षम ऐप की जानकारी सभी दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग जनों को सक्षम ऐप की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही सभी ए.आर.ओ. बीएलओ के माध्यम से अपनी-अपनी विधानसभावार सभी दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन पर मैपिंग कराना सुनिश्चित करें।

जनपद के सभी 3614 बूथों में से ऐसे बूथ जिनमें एक भी दिव्यांग मतदाता नहीं मिला है उन बूथों पर बीएलओ के माध्यम से पुनः दिव्यांग मतदाताओं की जांच कराई जाए तथा सभी बीएलओ से सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाए कि उनके मतदान केंद्र पर पुनः दिव्यांग मतदाताओं की जांच में एक भी दिव्यांग मतदाता नहीं मिला है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी एआरओ यह सुनिश्चित करें कि उनकी विधानसभा में कितने ऐसे दिव्यांग मतदाता है, जिनके द्वारा डाक मत पत्र फार्म 12 डी. के माध्यम से मतदान करने की सहमति प्राप्त कर ली जाए।

जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट के वॉलिंटियर्स की मदद ली जाए। सभी एआरओ अपनी अपनी विधानसभा के समस्त पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प, बिजली, शौचालय, पेयजल, शेड इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। इसी तरह दिव्यांग, बुजुर्ग एवं अन्य सभी मतदाता, मतदान से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु 24 घण्टे संचालित 1950 कंट्रोल रूम में कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …