डीएम बोले- सांसद एसटी हसन के नामांकन को सपा का अधिकृत नामांकन पत्र नहीं माना जाएगा
मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर हो रही बीते दिन से चल रही खींचतान अब विराम लग गया है। इस सीट से आज नामांकन कराने वाली बिजनौर से पूर्व विधायक रुचि वीरा ही मुरादाबाद लोकसभा से सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।
इलाहाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बुधवार देर शाम बताया कि सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने सिंबल के साथ बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वह ही सपा की अधिकृत प्रत्याशी होंगी। जबकि पूर्व में सांसद एसटी हसन के द्वारा किए गए नामांकन पत्र को सपा का अधिकृत नामांकन पत्र नहीं माना जाएगा।
समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पहले एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया था। अब अंदरूनी कलह के चलते उन्हें अपना पांव पीछे छींचना पड़ा। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह अपना नामांकन वापस लेंगे।