Breaking News

बाराबंकी : अवैध तमंचे को रील में दिखाना पड़ा भारी, पकड़ा गया युवक

फाइल फोटो 

सतरिख बाराबंकी। अवैध तमंचे के साथ गोमती नदी के तट पर रील बना रहे युवक को महंगा पड़ गया, रील सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना को घेरकर नारेबाज़ी करने लगे, पुलिस ने नारेबाज़ी करने वाले नौ लोगो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ किया है। सतरिख थाना क्षेत्र के किस्तीपुर तीरगांव निवासी बब्लू रावत पुत्र रामसिंह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थिति गोमती नदी के तट के किनारे अवैध तमंचे के साथ इंस्टाग्राम के लिए रिल बना रहा था, रील सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद हरकत में आई,पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ उसको गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना को घेरकर जमकर हंगामा काटा, और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे, ग्रामीणों की मांग थी कि बबलू रावत को रिहा किया जाए, प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया के द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया, उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए, पुलिस ने नारेबाजी करने वाले नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया है कि युवक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, नारेबाजी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और उनको भी जेल भेज दिया गया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …