Breaking News

मिल यार्ड में नवयुवक की मौत, हत्या या दुर्घटना की गुलथी में उलझी पुलिस; जानें पूरा मामला

परिजनों के आरोप के आधार पर मृतक के साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया।

बिजुआ खीरी। क्षेत्र में संचालित गुलरिया चीनी मिल गन्ना परिसर में नव युवक किसान का शव मिलने की सूचना मिल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाली भीरा क्षेत्र में संचालित बलरामपुर चीनी मिल की इकाई गुलरिया चीनी मिल में गन्ना लेकर आये एक नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पास के लोगो ने मृतक के फोन से मृतक के परिजनों को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र करीब 20वर्ष निवासी रायपुर अपने साथी परसराम पुत्र बालक के साथ गन्ने की पर्ची तुलवाने गुलरिया चीनी मिल गया था, रात में अधिक भीड़ होने के चलते अपनी ट्राली के नीचे ही सो रहा था। रात करीब ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जिस लाइन में नवयुवक लेटा हुआ था वह लाइन नही चल रही थी।
मृतक के छोटे भाई ने बताया रात के करीब बारह बजे फोन द्वारा जानकारी मिली कि आपका लड़के के चोट लग गई है। जब तक हम लोग वहाँ पहुँचे तब तक उसकी मौत हो गई थी।

मृतक की माँ ने साथी परसराम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बेटे के साथ मे क्या हुआ है, ये सब वही बता सकता है, जो साथ मे लेटा हुआ था, और उसको कुछ नही हुआ फिर अब वो कुछ बता नही रहा है, मुझे शक है कि मेरे बेटे के साथ इसने क्या किया है। वहीं शक के आधार पर मृतक के साथी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है। जवान बेटे के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

 

पूरा गांव बना छावनी

पोस्ट मार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो घर वालो ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है जब तक मिल से कोई जिम्मेदार नही आयेगा तब तक हम अंतिम संस्कार नही करेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला सहित कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नही हो पाया, पुलिस मान मनौवल में लगी रही।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …