Breaking News

आम आदमी पार्टी ने पांच मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा, पंजाब से इन उम्मीदवारों का ऐलान

चंडीगढ़  (हि.स.)। पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से आठ उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पंजाब के पांच कैबिनेट मंत्रियों समेत दो विधायक शामिल है।

इस सूची में आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब लोकसभा से कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से गायक एवं अदाकार करमजीत अनमोल, बठिंडा से मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से मंत्री बलवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सूची के बाद अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से पांच और उम्मीदवारों की एक सूची जारी करेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …