Breaking News

हर गांव में जाएगी यूपी रोजवेज की बस, उसी गांव के होंगे ड्राइवर और कंडक्टर

 

बलिया  (हि.स.)। परिवहन विभाग ने नई पहल की है, जिससे प्रदेश के हर नागरिक का जिला मुख्यालय तक आवागमन आसान हो जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के हर गांव में रोडवेज की बसें जाएंगी। जिस गांव से बस चलेगी, उसी गांव के ड्राइवर व कंटक्टर उस पर तैनात होंगे, जो प्रतिदिन गांव से मुख्यालय पर आने के बाद वापस अपने गांव चले जाएंगे।

 

जिला मुख्यालय पर तीन सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोडवेज के 1600 नये रूट चिन्हित किये गये हैं, जहां 25 हजार नई बसें चलाई जाएंगी। दस हजार बसों की खरीद भी हो गयी है, जो जल्द ही बनकर तैयार होकर रूट पर होंगी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा आईएसबीटी भी बनाया जाएगा। जिसके लिये ज़िलाधिकारी ने ज़मीन देने की सहमति दे दी है। इसके बनने के बाद कई प्रांतों से बसें बलिया आएंगी। इसके अलावा रायबरेली के बाद दूसरा ऑटोमैटिक ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर बलिया में बनेगा। बहुत जल्द इसकी भी शुरुआत होगी। इससे ड्राइवर पूर्ण रूप से ट्रेंड होंगे, उन्हें रोज़गार मिलेगा और दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …