अमेठी (हि.स.)। केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला विकास के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर है। कई दशकों से अमेठी की जनता तमाम सारे कार्यों के लिए मांग कर रही थी। लेकिन कहीं ना कहीं अमेठी वासियों की मांग को अनदेखा कर दिया जा रहा था। जिसको लेकर जनता लगातार परेशान थी।
लेकिन 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव जीतने के बाद लगातार सक्रिय रही। जिसका सुखद परिणाम भी अमेठी वासियों को देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी संसदीय क्षेत्र में उत्तर रेलवे के जीएम ने 2 नए अंडरपास और एक उपरिगामी पुल बनाने की स्वीकृत मिली है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि अमेठी सांसद महोदय के प्रयास से रेल मंत्रालय भारत सरकार ने 6 करोड़ की लागत से अमेठी के बारहमासी से गोसाईगंज रूट (तालाखजुरी) और इतने ही लागत से अमेठी रेलवे स्टेशन के पूरब बिराहिमपुर अंडरपास के साथ-साथ 18 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से संसदीय क्षेत्र के शोहरतगढ़ जगदीशपुर में रेलवे ऊपरिगामी पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। लंबे समय से इन आधारभूत योजनाओं की मांग अमेठी की जनता द्वारा किया जा रहा था। इसके निर्माण से आम जनमानस को बहुत ही सहूलियत मिलेगी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद महोदया का आभार जताते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया है। यही नहीं केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने यह भी बताया कि शीघ्र ही तीन अन्य पुल/अंडरपास के निर्माण की स्वीकृत भी मिलने की उम्मीद है। स्मृति ईरानी के प्रयास से गोंडा जिले को आवंटित 5000 लीटर की क्षमता का अग्निशमन वाटर टेंडर भी अब अमेठी जनपद को आवंटित कर दिया गया है। इस प्रकार स्मृति ईरानी अमेठी के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।