मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी और पूरे राज्य में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज रफ्तार अंधड़ की भी चेतावनी जारी की है। राज्य में मार्च के महीने में बर्फबारी के रिकॉर्ड टूटने के आसार नजर आ रहे हैं।
आईएमडी ने आज उत्तराखंड में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार जताए हैं। मार्च में भारी बर्फबारी का अलर्ट जलवायु परिवर्तन और सीजनल शिफ्टिंग का प्रतीक है, जोकि गहरी चिंता का विषय है। ऐसे हालात में आने वाले वर्षों में जाड़े, बरसात या गर्मी के सीजन का समय ऊपर-नीचे खिसकने की संभावना है।
आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 25 सौ से 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ये भी अंदेशा जताया है कि आज 25 सौ मीटर से निचले इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा समूचे राज्य में आज बारिश का भी अलर्ट जारी हुआ है। कल यानी रविवार को भी मौसम तल्ख रहेगा।