-मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना की गहनता से जांच के दिए पुलिस को दिए निर्देश
फतेहपुर हि.स.)। जिले में मंगलवार को एक युवक का सिरविहीन शव मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से युवक का सिर धड़ से काटा गया लगता है। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटना की गहनता से जांच के आदेश पुलिस दिया और घटना की जांच व खुलासे के लिए पांच टीमें गठित करने की बात भी कही है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव के जंगल में 19 वर्षीय नरेन्द्र का सिर कटा शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पुलिस भेजा है।पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव निवासी युवक घर से विगत 25 फरवरी से लापता है। आज उसका शव जंगल में मिला है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।