Breaking News

यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, जालौन में गिरे ओले, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

 

जालौन (हि.स.)। बुंदेलखंड के जालौन में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है, कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिला, जहां सुबह से ही मौसम ने अपना रंग बदल दिया। जहां बादलों ने सुबह से ही आसमान में डेरा जमा लिया, सुबह सूरज की किरणें निकलने की जगह मूसलाधार बारिश देखने को मिली, इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। कुदरत की इस मार के कारण किसानों की मटर, मसूर, चना, सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान की आशंका है।

 

मंगलवार को सर्वाधिक ओलावृष्टि कोंच तहसील के नरी, भेंपता, कमतरी और पहाड़गांव इलाके में हुई, यहां के किसानों की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी, बस उसकी कटाई की देरी थी, मगर आज हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर देखी जा सकती हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …