बरेली (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जतनगर मंडल के छह स्टेशनों की सूरत और सीरत बदलने वाली हैं। सभी छह स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर शुक्रवार इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने प्रेस वार्ता की।
डीआरएम ने बताया कि कन्नौज रेलवे, गुरसहायगंज स्टेशन, सिटी स्टेशन, पीलीभीत की सूरत और सीरत बदलने वाली हैं। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसमें बरेली सिटी को 10.9 करोड़ की लागत सें यात्रियों की सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यहां पर यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखा गया है। साथ ही दिव्यागजनों का भी ध्यान रखा गया है। उन्हें स्टेशन पर किसी प्रकार की दिक्कत हो, इससे पहले 11 स्टेशनों की दशा सुधारी जा चुकी हैं। यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं देकर स्टेशनों को और मनमोहन और आकर्षक बनाया जा रहा है।