Breaking News

इस बार वरुण गांधी की जगह पीलीभीत सीट से संजय सिंह गंगवार को मिल सकता टिकट !

लखनऊ (ईएमएस)। यूपी की पीलीभीत सीट से बीजेपी इस बार वरुण गांधी का पत्ता काट सकती है। उनकी जगह पर मंत्री संजय सिंह गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

पीलीभीत यूपी के रोहिलखंड इलाके में आता है। राहुल गांधी के चचेरे भाई और बीजेपी नेता वरुण गांधी मौजूदा समय में पीलीभीत से सांसद हैं। यहां 2019 के चुनाव में 11,87,225 वोट पड़े थे। करीब 67.41% मतदान हुआ था। वरुण गांधी को 2019 में 7,04,549 वोट मिले थे। 2019 में वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा को हराया था। हेमराज को 4,48,922 वोट मिले थे। वरुण गांधी पीलीभीत से 2009 में भी सांसद रहे।

वरुण गांधी तेज़तर्रार युवा नेता माने जाते हैं। उन्हें जो अच्छा लगता है वो बोलते हैं। कई बार पाटी से अलग स्टैंड लेने में भी गुरेज़ नहीं करते। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक इस चुनाव में वरुण गांधी का टिकट कट सकता है। बीजेपी उनकी जगह संजय सिंह गंगवार को मैदान में उतार सकती है। 47 साल के गंगवार फिलहाल विधायक हैं। बीजेपी से दूसरा नाम जितिन प्रसाद का भी चल रहा है, वो इस वक्त उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

बीजेपी के अलावा कांग्रेस में इस सीट पर उम्मीदवार उतार सकती है। अनीस अनवर का नाम चर्चा में चल रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी से पीलीभीत के उम्मीदवार के तौर पर दिव्या गंगवार के नाम की चर्चा है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …