गाजियाबाद (हि.स.)। कविनगर क्षेत्र के महेंद्रा एन्क्लेव में आर्थिक तंगी से परेशान एक 22 युवक ने अपने कुत्ते के पट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अनमोल नायडू नामक इस युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आईपीएस नहीं बन पाने की बात कही है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम को बताया कि मुकेश नायडू महेन्द्रा एन्क्लेव के जी-ब्लॉक में परिवार के साथ रहते थे। वह मूलरूप से तमिलनाडु के निवासी थे। उनके परिवार में दो बेटे और पत्नी हैं। मुकेश नायडू लोहा मंडी स्थित यश ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका छोटा बेटा अनमोल मुकेश नायडू एमबीए पास था और पूर्व में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। पिछले काफी समय से वह नौकरी छूट जाने के कारण बेरोजगार था।
अनमोल ने आज दोपहर को घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे लटका हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मौके से सुसाइड नोट मिला। इसमें अनमोल ने लिखा है कि वह आईपीएस बनना चाहता था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह आईपीएस नहीं बन सके। पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।