Breaking News

जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने पर नरेश टिकैत खफा, कही ये बड़ी बात…

बागपत (ईएमएस)। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा ‎कि जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ जाने से पहले अपने साथी नेताओं से भी बात करनी चा‎हिए थी। उन्होंने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को ऐसा फैसला करने से पहले उन लोगों से बात करनी चाहिए था जो दशकों से उनके साथ हैं। नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कब दुश्मन-दोस्त बन जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जयंत चौधरी की अपनी सोच है, लेकिन उन्हें कम-से-कम उन लोगों से सलाह तो करनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनके साथ काम रक रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और वह भारत रत्न के हकदार थे। उन्हें यह सम्मान पहले ही मिलना चाहिए था। किसानों ने पहले ही चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की थी। सरकार को अब किसानों की ज्वलंत समस्याओं का भी समाधान करना चाहिए। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की थी। इसके बाद उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीएमें जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …