सीट फुल होने पर बच्चों को पीछे बैठा दिया, जमीन पर छू रहे थे पैर
हमीरपुर (हि.स.)। एक कार चालक फाइव सीटर कार में सीटें फुल होने पर बच्चों को डिग्गी में बैठा कर फर्राटा भरता दिखाई दे रहा है। बच्चे डिग्गी में बैठ कर पैर लटकाए हुए हैं। ऐसे में शहर के बीचो बीच इस तरह से सफर करना बेहद खतरनाक हो सकता है। जिसकी कार चालक को फिक्र नहीं है। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच और कार्रवाई के लिए सीओ सदर को निर्देश दिए गए है।
हमीरपुर :- फाइव सीटर कार में लगभग 10 लोग सवार – वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मारुति ऑल्टो कार की डिग्गी में बच्चे भूसे की तरह भरे,
मारुति कार ऑल्टो की डिग्गी में बैठा बच्चा पैर लटकाएं बैठा हुआ वीडियो में दिख रहा,
मुख्यालय की सड़कों पर ये मारुति ऑल्टो कार जमकर घूमती रही – किसी… pic.twitter.com/dIzMAYvpcd
— Janhit Times (@janhit_times) February 4, 2024
रविवार को वायरल वीडियो हमीरपुर मुख्यालय में एसपी आवास से लेकर लक्ष्मीबाई तिराहे तक बनाया गया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार की सभी सीटें फुल होने पर कार चालक ने डिग्गी खोल कर उसमें दो बच्चों को बैठा लिया है। जो पैर लटका कर फर्राटा भर रही कार में बैठे हैं। यात्रा करते समय स्टंटबाजी के इस तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिनमें तमाम लोग हादसे का शिकार होते हैं। इस तरह से सफर करना यातायात नियमों का उल्लंघन भी है। जिस पर पुलिस कार्यवाही भी करती है। अब जब हमीरपुर का यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है तब देखना यह होगा कि पुलिस इस लापरवाह कार चालक के खिलाफ कब कार्यवाही करती है।