Breaking News

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, इन जिलों में जारी है अलर्ट

लखनऊ।  बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश भी देखने को मिली। इस समय की बारिश ने एक बार फिर से लोगों को सर्द हवाओं का एहसास कराया है। पिछले 24 घंटों में झांसी मंडल में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इसके उलट मुरादाबाद मंडल के दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। और अन्य मंडलों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग ने शनिवार देर शाम ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए प्रदेश के मौसम की जानकारी दी है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में आज यानी शनिवार देर शाम को एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा और अचानक गरज चमक के साथ बारिश होगी। कहीं कहीं तेज सतही हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने क्या बताया?
आईएमडी लखनऊ की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दिन भर शुष्क रहने के बाद देर शाम अचानक मौसम बदलेगा और गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। कहीं कहीं आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी है। बारिश का यह दौर अगले 72 घंटे यानी 6 फरवरी तक चलने वाला है। लोगों को अभी कुछ दिनों तक सुबह शाम ठंड का एहसास होने वाला है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय तेज धुप निकल रही है, जिसकी वजह से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। शनिवार देर शाम एक यूपी के कुछ जिलों में सतही हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी तीव्रता 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही सुबह शाम कोहरे छाए रहने की संभावना जताई है।
इन जिलों में जारी है अलर्ट
मौसम विभाग ने तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, अलीगढ, मथुरा, महामायानगर, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …