Breaking News

उप्र : पीसीएस 2023 के परिणाम में 251 अभ्यर्थी सफल घोषित, देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर

–देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर, 167 पुरुष व 84 महिला अभ्यर्थी सफल

प्रयागराज  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसके अनुसार परीक्षा में 251 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जारी परिणामों में पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई है। आयोग के अनुसार, परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं।

आयोग की सूची के अनुसार तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव, चौथे स्थान पर शिव प्रताप, पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती, छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल, सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता, आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि, नौवें स्थान पर बिहार बक्सर जिले के हेमंत तथा दसवें स्थान पर कासगंज के माधव उपाध्याय चयनित हुए हैं। 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

बता दें कि, पीसीएस 2023 में 05 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। 22 दिसम्बर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। 08 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू हुआ, तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …