Breaking News

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट, रोहित शीर्ष दस में शामिल, गेंदबाजी में….

दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)। की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ऊपर आये हैं। विराट अब तीन पायदान ऊपर आकर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर क्रिये अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है। विराट ने भारतीय टीम की ओर से दौरे में सबसे ज्यादा 172 रन बनाए थे।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी 4 स्थान का लाभ हुआ है उनकी एक बार फिर शीर्ष 10 में वापसी हुई है। वह दसवें नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एक स्थान के लाभ के साथ ही चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं गेंदबाजों में आर अश्विन शीर्ष पर हैं।विराट दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 9वें नंबर पर थे। पहले ही मैच में उन्होंने 38 और 76 रन की पारियां खेल दीं। दूसरे मैच में विराट ने 46 रन बनाये। वहीं रोहित दौरा शुरु होने से पहले 14 वें स्थान पर थे। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का लाभ हुआ है। वह एक स्थान के फायदे के साथ नंबर-4 पर पहुंच गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 पारियों में 12 विकेट लिए थे।

वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 13 स्थान का लाभ हुआ है। वह 13 स्थान ऊपर आकर 17वें नंबर पर पहुंच गए। गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के ही ऑफ स्पिनर आर अश्विन शीर्ष पर हैं। जबकि रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं। शीर्ष-5 गेंदबाजों में 3 भारतीय शामिल हैं।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक साथ के लाभ के साथ ही दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक स्थान के नुकसान के साथ ही तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

Check Also

उप्र में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ  (हि.स.)। शासन ने शुक्रवार की देरशाम काे कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए …