-बनारस के जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत ने किया आवेदन, स्वीकृत
वाराणसी (हि.स.)। अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रसिद्ध लड्डू भी जल्द ही बौद्धिक संपदा में शुमार होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी खास पहचान भी होगी। इसके लिए बनारस सारनाथ निवासी जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने पहल की है। डॉ रजनीकांत ने लड्डू को जीआई टैग दिलाने की प्रक्रिया में आवेदन किया, जो सोमवार को स्वीकार हो गया। अब हनुमानगढ़ी का लड्डू जल्द ही जीआई उत्पाद में शामिल होगा।
डॉ रजनीकांत ने बताया कि हनुमान गढ़ी में सदियों से बनाए जा रहे लड्डू के जीआई पंजीकरण के लिए आवेदन किया है, जिसका जीआई आवेदन संख्या 1166 दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि सोमवार का दिन इस कार्य के लिए गौरवशाली दिन है। सिडबी और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से तकनीकी रूप से तैयार हनुमानगढ़ी इस लड्डू के स्थानीय उत्पादकों को भी बड़ा लाभ होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस लड्डू की मांग होगी। इस लड्डू की गुणवत्ता, प्रचार-प्रसार, पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजने के लिए स्थानीय उत्पादकों को लाभ पहुंचाने में सरकार मदद करेगी।