Breaking News

इस साल नये रिकार्ड बना सकते हैं आजम सहित ये तीन खिलाड़ी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (ईएमएस)। इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के पास नये रिकार्ड बनाने का अवसर रहेगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी इस नए साल में अपने नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।

बाबर आजम : बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। आजम ने 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3485 रन बनाए हैं। अभी वह टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची केवल सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। विराट के 4008 रन हैं वहीं रोहित शर्मा के 3853 रन हैं। विराट और रोहित आगे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में बाबर की राह साफ नजर आती है।

राशिद : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं! राशिद 410 टी20 मैचों में 556 विकेट ले चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने 564 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। ब्रावो अब आईपीएल से भी रिटायर हो चुके हैं। इस प्रकार राशिद के पास ब्रावो को पीछे छोड़ने का मौका है।

एंडरसन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस साल टेस्ट में 700 विकेट ले सकते हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। एंडरसन 183 टी20 मैचों में 690 विकेट ले चुके हैं। उन्हें 700 का आंकड़ा छूने के लिए 10 विकेट की जरूरत है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें एंडरसन के पास ये आंकड़ा हासिल करने का अवसर है।

Check Also

190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार; 169 बैंक खातों में. …

– 169 बैंक खातों में पड़े दो करोड़ फ्रीज, 13 लाख 40 हजार बरामद आज़मगढ़ …