Breaking News

मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया हूँ…अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है, लिखकर खुद को तमंचे से उड़ाया

कपड़े का व्यापार करता था मृतक

पैसों के लेनदेन को लेकर था परेशान

दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद

दुबग्गा थाना क्षेत्र की घटना

लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी ने अपने गोदाम पर देशी असलहे से खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चले कि सुनील कुमार(45) जो मूलरूप से जनपद हरदोई के पीपरावा गांव के रहने वाले थे। और पत्नी गुड़िया और पांच बच्चों के साथ सुमित नगर फरीदपुर थाना ठाकुरगंज में रहकर कपड़े का व्यापार करते है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे एस-2/396 आम्रपाली अक्षय हीन कॉलोनी में किराए का मकान लेकर गोदाम बना रखा था। जहां देशी तंमचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकठ्ठा करना शुरू कर दिया लेकिन हैरत की बात थी। कि मृतक ने 315 बोर के देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की लेकिन उसके पास से लाइसेंसी असलहा भी बरामद हुआ । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू की तो गोदाम से करीब दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ।

जिसमें पैसों के लेनदेन की बात लिखी हुई थी। एसीपी काकोरी शमीम खान के अनुसार घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सुसाइड नोट में मृतक व्यापारी ने पैसों के लेनदेन तथा मकान की रजिस्ट्री समेत कई बातों का जिक्र कर सारे बकाया पैसों को पत्नी देने की बात लिखी तथा जब तक पैसे न मिले तब तक अंतिम संस्कार तक न किया जाए वहीं आखिर बेबस होकर मृतक ने आखिर में लिखा कि मै आत्महत्या करने पर मजबूर हूं अब हमारे पास कुछ नहीं बचा।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …