Breaking News

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट : बारिश से और बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

नई दिल्ली। वर्तमान में दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जोरदार ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्य हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर मैदानी भागों पर भी दिख रहा है। इस बीच मौसम विभाग के अगले 3 से 4 दिन के लिए जहां उत्तर पश्चिम भारत में जहां घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है वहीं यूपी समेत देश के पश्चिमी और मध्य राज्यों में 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में इन इलाकों को में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जो पहले से भी कड़ाके वाली ठंड की मार झेल रहे हैं।

दरअसल देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में 30 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसके कारण कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। विभाग के अुनसार इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, एमपी, यूपी, राजस्थान और विदर्भ के इलाकों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में कोहरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। जिस वजह से एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स के लैंड और टेकऑफ करने में देरी हो गई। कोहरे से केवल एयर रुट ही प्रभावित नहीं हुआ बल्कि इस वजह से रेल और सड़क मार्ग भी डिस्टर्ब हुए।

दिल्ली के अलावा यूपी और राजस्थान में भी मंगलवार रात से लेकर बुधवार की सुबह तक घना कोहरा छाया रहा, जिस वजह से इन दोनों ही जगहों पर 9 सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं। जानकारी के मुताबिक इन हादसों में 55 गाड़ियों टकराई, जिसमें 8 लोगों की मौत जबकि 49 लोग घायल हुए।

ये राज्य भी रहेंगे प्रभावित

उधर, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी समेत देश के 14 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली की तरह ही पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे का रेड अलर्ट है। विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा समेत राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है। यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में ग्वालियर समेत कई इलाकों में धुंध छाई रही। बुधवार की सुबह ग्वालियर में 200 मीटर तक की विजिबिलिटी रही। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …