Breaking News

यूपी के इस जिले में 500 रुपये के नकली नोटों के मिलने से एजेंसी अलर्ट, आप भी रहें सावधान

बागपत  (हि.स.)।बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने नकली करेंसी के साथ महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 500 रुपये के नकली नोट मिले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

खेकड़ा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाजार में कई नकली नोट मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम को काम पर लगाया गया। जांच में अहसान पुत्र नदीम अल्वी निवासी थाना जानी मेरठ को हिरासत में लिया गया। अहसान वर्तमान में गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी में रह रहा था । पूछताछ में उसके पास से 500 के कुछ नकली नोट बरामद हुए, पूछताछ के बाद पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया जो अहसान के साथ काम कर रही थी। पुलिस ने दोनों के पास से 500 रुपये के 178 नकली नोट बरामद किए हैं।

एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि खेकड़ा पुलिस ने 89 हजार रुपये के नकली नोट पकड़े हैं । एक महिला और एक व्यक्ति से अभी पूछताछ जारी है। जानकारी की जा रही है कि ये नकली नोट कहां से आये। कहाँ कहां सप्लाई किए गए हैं। उन्होंने नकली नोट पकड़ने वाली टीम को बधाई दी है । मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गयी है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …