Breaking News

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 1.24 मिनट के मुहूर्त में होगी, काशी के ब्राह्मणों ने तय किया, 22 जनवरी को…

-काशी के ब्राह्मणों ने तय किया, 22 जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से शुरू होगा मुहूर्त

अयोध्या (ईएमएस)। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 1 मिनट 24 सेकेंड के मुहूर्त में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा।

वहीं, इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होकर 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकापर्ण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।

पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि मेष लग्न के गुरु होने से राम की राज्य वृद्धि होगी। मेष लग्न का गुरु इस मुहूर्त का प्राण है। लग्नस्थ गुरु पूर्ण दृष्टि पांचवें, सातवें और नौवें घर पर पड़ रही है। प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त में राम के नक्षत्र पुनर्वसू को ध्यान में रखकर किया गया। इस दृष्टि से मृगशीर्ष नक्षत्र 26वां नक्षत्र है। इसका भी शुभाशुभ फल ही मिलेगा।

भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में 12 बजे के बाद ही हुआ था। ऐसा मुहूर्त रेयर होता है। 22 जनवरी को मेष लग्न में बैठे गुरु की पंचम, सप्तम और नवम भाव पर दृष्टि है। इसके प्रभाव से भारत विश्व में सबसे मजबूत राष्ट्र बनकर उभरेगा। (मूहुर्त से जुड़ी खबर यहां पढ़ें)
उधर, 22 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। गर्भगृह की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। रामलला के सिंहासन पर अब सोने की परत चढ़ाई जाएगी। अगले 9 दिन में राम मंदिर गर्भगृह का ऊपरी तल भी बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला की 3 मूर्तियां भी बनकर तैयार हैं। इसमें किसी एक का चयन 7 जनवरी से पहले कर लिया जाएगा। जन्मभूमि ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …