Breaking News

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत 8 लोगों को नोटिस, जानें क्या है एक सौ करोड़ रुपए का मामला

मुजफ्फरनगर: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के विवाद में शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन में सुनवाई हुई. इसमें अदालत ने अभिनेता सहित परिवार के आठ सदस्यों को नोटिस जारी किया है. इसमें नवाजुद्दीन सहित उनकी मां, सभी भाई-बहन शामिल हैं. इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि सात मार्च तय की है.

अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई शमाशुद्दीन ने 17 नवंबर 2023 को संपत्ति बंटवारे के लिए अदालत में वाद दायर किया था. इसमें प्रतिवादी अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं. अब अदालत की ओर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी आठ प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया गया. जिन संपत्तियों के बंटवारे के लिए वाद दायर किया गया है, बुढ़ाना का पैतृक मकान और 21 दुकानें शामिल हैं. इनकी कीमत एक सौ करोड़ रुपये अनुमानित है.

अदालत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी मां मेहरूनिशां, भाई अयाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजूद्दीन, अलमासुद्दीन, मिनाजुद्दीन के अलावा बहन शामिया को नोटिस जारी किया है. सिविल जज सीनियर डिवीजन में अगली सुनवाई सात मार्च को की जाएगी.

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …