Breaking News

2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये युवा किक्रेटर, यहाँ देखें लिस्ट

नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2023 विदा होने को है। हर साल की तरह सर्च इंजन गूगल ने इस साल की रिपोर्ट भी जारी की है जिसमें बताया गया है कि मौजूदा वर्ष में किस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। गूगल की रिपोर्ट में क्रिकेटर्स में विराट कोहली या रोहित शर्मा की जगह युवा स्टार ने बाजी मारी है। इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स में टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल टॉप पर हैं। गिल के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से तबाही मचाने वाले न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का नंबर आता है।

खेल की बात करें तब इस साल कई बड़े टूर्नामेंट आयोजित हुए जिसमें वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप, एशियम गेम्स और महिला आईपीएल शामिल है। इसके बावजूद इस साल विश्व कप से ज्यादा लोगों ने आईपीएल को सर्च किया है। इस साल भारत में सर्च किए गए टॉप 10 खिलाड़ियों में गिल टॉप पर रहे। गिल के लिए यह साल बेहतरीन रहा। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किए।
गिल साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे। उन्होंने इस साल अपना पहला वनडे विश्व कप खेला। इस साल वनडे क्रिकेट में गिल के बल्ले से 41 छक्के निकले। मौजूदा साल में बतौर भारतीय वनडे में गिल सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर रहे। रोहित ने इस साल वनडे में 67 छक्के उड़ाए। वनडे विश्व कप के बाद गिल साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं। उन्हें विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया था। दूसरी ओर, लेफ्ट हैंड बैटर रचिन रवींद्र ने आईसीसी विश्व कप 2023 में बल्ले से चमक बिखेरी। रवींद्र को विश्व कप में ईश सोढ़ी के चोटिल होने पर न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 578 रन जुटाए। रचिन भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जिसपर आगामी आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बरसात हो सकती है।

इस साल सबसे ज्यादा आईपीएल को सर्च किया गया। दूसरे नंबर पर वनडे विश्व कप रहा। क्रिकेट मैच की बात करें तब भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को इस साल ज्यादा लोगों ने सर्च किया।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …