की छानबीन; इंस्टाग्राम पर शेयर करता था बगदादी के वीडियो
प्रयागराज (आरएनएस)। यूपी एटीएस ने देर रात शहर के करेली इलाके में छापेमारी की। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त व आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थक फैजान की तलाश में छापेमारी की। एटीएस ने फैजान पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है।आईएस के आतंकी फैजान बख्तियार की तलाश में एटीएस छानबीन कर रही है। उसकी तलाश में नवंबर से अब तक करेली के जीटीबी नगर में कई बार दबिश दे चुकी है। फिलहाल, सुरक्षा कारणों से एजेंसियों ने फैजान के बारे में बहुत अधिक खुलासा नहीं किया है।
एटीएस उसके घर वालों से पूछताछ कर चुकी है। फैजान के दोस्तों और करीबियों के बारे में तहकीकात चल रही है। उसके सोशल मीडिया एकाउंट से भी नए दोस्तों के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है। करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला फैजान बख्तियार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमवी हाल छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था।
उसने विश्वविद्यालय के मास्टर इन सोशल वर्क में दाखिला लिया था। एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक पढ़ाई के दौरान ही वह संभल के अब्दुल समद के संपर्क में आ गया। दोनों आईएस चीफ रहे बगदादी के वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करते थे। आईएस के लिए काम करने वाले वजीहुद्दीन के संपर्क में आने के बाद दोनों की विचारधारा पूरी तरह से कट्टर हो गई। फैजान और समद अन्य लोगों के साथ आईएस के माड्यूल के लिए काम करने लगे। उनका मकसद यूपी में जिहादियों की टोली तैयार कर शरिया कानून लागू करना था। स्लीपिंग माड्यूल के जरिये प्रदेश भर आतंकी घटनाओं को भी अंजाम देना था। पांच नवंबर को इसका खुलासा एटीएस की अलीगढ़ यूनिट ने करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था। एएमयू के छात्र फैजान बख्तियार और अब्दुल समद फरार हो गए थे। उन्हें एटीएस ने केस में वांटेड कर दिया था। इसके बाद से ही जीटीबी नगर करेली के फैजान को खोजा जा रहा था। एटीएस ने फैजान की तलाश में जीटीबी नगर में कई दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। उसके घर वालों से भी पूछताछ की गई है। दोस्तों और करीबियों के बारे में छानबीन चल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि फैजान ने अपनी कट्टर विचारधारा से किसको किसको प्रभावित किया। एटीएस द्वारा वांटेड किए जाने के बाद फैजान का मोबाइल बंद है।
इतना ही नहीं जिस इंस्टाग्राम पर वह लगातार बगदादी तथा अन्य आतंकियों के वीडियो शेयर करता था, वह एकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। उसके सोशल मीडिया एकाउंट से नए बने दोस्तों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। शुक्रवार को एटीएस ने आतंकी समद के साथ ही फैजान बख्तियार पर भी 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इनाम घोषित होने के बाद एक बार फिर एटीएस की गतिविधियां जीटीबी नगर में बढ़ गई हैं। एटीएस की टीम नए सिरे से फैजान की तलाश में जुट गई है। इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन करेली पुलिस अलर्ट मोड में है।