Breaking News

उप्र एटीएस ने एएमयू के दो छात्रों पर घोषित किया इनाम, ये आतंकी संगठन आईएस की….

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये छात्र आतंकी संगठन आईएस की विचारधारा से प्रभावित बताये जा रहे हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मोहित अग्रवाल ने बताया कि तीन नवम्बर को आईएस पुणे माड्यूल के सदस्य अब्दुला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में पता चला था कि इस माड्यूल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल है। जांच के दौरान छात्र अब्दूल समद मलिक, फैजान बख्तियार, दिल्ली का अरशद वारसी, रिजवान झारखंड शहनवाज,अलीगढ़ का वजीहुद्दीन, अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, संभल का मोहम्मद नावेद सिद्दकी और प्रयागराज निवासी रिजवान अशरफ इनसे जुड़े हुए है। एटीएस ने और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में एटीएस दो संदिग्ध आतंकी अब्दुला समद मलिक, फैजान बख्तियार की तलाश में है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …