Breaking News

यूपी के इस जिले में 160 परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का रोका वेतन, जानिए किस मामले में हुआ एक्शन

जनपद के 160 विद्यालयों के अध्यापकों से जवाब तलब

हमीरपुर  (हि.स.)। बेसिक शिक्षा के नवंबर माह की जांच में 50 प्रतिशत से कम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति होने की वजह से बुधवार को 160 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर हुई।

अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि स्कूलों में आईवीआरएस काल प्रतिदिन आती है। जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति व एमडीएम की रिपोर्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक से ली जाती है। नवंबर माह में छात्र संख्या सत्यापन में जिले के 160 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं जिसमें 50 प्रतिशत से भी कम छात्र संख्या है। इस आधार पर शिक्षकों के प्रति कार्यवाही की गई। जबकि शासन के आदेश है कि सभी विद्यालयों में छात्र संख्या शत-शत होनी चाहिए। ताकि निपुण भारत कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाया जा सके। एमडीएम को लेकर भी सजक किया जाता है।

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैर हाजिर में सबसे ज्यादा खराब स्थिति कुरारा ब्लाक के स्कूलों की है। शिक्षकों का वेतन रोके जाने से जिले में हलचल मच गई है। वहीं शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि जिले में ज्यादातर विद्यालयों के छात्र अपने अभिभावकों के साथ गैर जिले में ईट भट्टे में काम करने जाते हैं। कुछ छात्र दो-दो विद्यालयों में नाम लिखवाये हुए हैं। उपस्थिति कम हो जाती है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह किसी तरह बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित करें।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …