Breaking News

सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला इनामी एसटीएफ की गिरफ्त में, 25,000 हजार का घोषित था इनाम

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने सरकारी विभागो में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की रकम वसूलने वाले इनाम जालसाज को लखनऊ के चिनहट इलाके से दबोचने में सफलता हासिल की। बताते चले कि एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत दिनो से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्र्रिय होकर धोखाधड़ी कर आपराधिक घटनाऐं कारित करने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह की देखरेख में टीम जानकारी जुटा रही थी। इसी बीच खबर मिली कि थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर से फरार 25,000/- हजार का इनामी राजधानी लखनऊ में छिप रहे रहा है। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि जिसके बाद टीम ने शातिर वैष्णव कौशिक को भारती पुरम कॉलोनी, 13 ख सतरिख रोड चिनहट से दबोच लिया।

पूछताछ में वैष्णव कौशिक ने बताया कि उसने प्रयागराज में रह कर मेजर कलसी कोचिंग सेंटर कटरा प्रयागराज से सीएपीएफ/एसी की तैयारी वर्ष 2015 से 2018 तक की, परन्तु कहीं भी सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद वर्ष 2019 में वह लखनऊ में स्थित अपने मकान भारती पुरम कॉलोनी, 13ख, सतरिख रोड, चिनहट, जनपद लखनऊ में रहने लगा। इसी बीच उनकी मुलाकात आजमगढ़ निवासी भानु प्रताप सिंह व हिमांशु से पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पराठे वाली गली में हुई। भानू प्रताप सिंह व हिमांशु उपरोक्त ने बताया कि गार-इन्फोटेक साइबर हाइट्स टावर विभूतिखण्ड को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में वार्ड ब्वाय/मैनपावर सप्लाई का टेंडर मिला है। इस कम्पनी में हमारी सेटिंग है, यदि तुम्हारे पास 12वीं पास लड़के हों तो बताओ हम लोग 40,000 प्रति अभ्यर्थी संविदा पर नौकरी दिला देंगे, भविष्य में यह कर्मचारी परमानेंट हो जायेंगे। मैंने अपने जानने वाले रोहित चन्द्र विश्वकर्मा से इस सम्बन्ध में बात किया कि 50,000 में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में वार्ड ब्वाय की नौकरी लगवा दूॅगा। 10,000 प्रति अभ्यर्थी के लालच में मैंने रोहित चन्द्र विश्वकर्मा के माध्यम से लगभग 40 अभ्यर्थियों का 13,50,000 लेकर अपने खाते से हिमांशु के खाते में 11,70,000 ट्रांसफर कर दिया। पकड़े गए शातिर के खिलाफ नजदीकी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …