Breaking News

गाजियाबाद : श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल

गाजियाबाद (हि.स.)। थाना मसूरी इलाके में इद्रगढ़ी के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को तीन मजदूर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संजय नगर के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों ही एनएच-09 स्थित वेदांता फार्म हाउस में काम करते थे।

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि मरने वाले मजदूरों की पहचान लखीमपुर खीरी के खानीपुर खमरिया निवासी आशीष (30) सीतापुर के मंदनापुर तालगांव निवासी रामभोले उर्फ चाचा तथा छोटेलाल (26) के रूप में हुई। आशीष और रामभोले की मौके पर मौत हो गई। छोटेलाल का उपचारधीन है। घटना के समय तीनों ट्रैक के किनारे चल रहे थे।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों घर पैसे भेजने के लिए इंद्रगढ़ी स्थित साइबर कैफे पर गए थे। वहां से वापस लौटते समय तीनों घटना के शिकार हो गए। आशीष के एक बेटे और एक पुत्री है। जबकि छोटे लाल की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि रामभोले अविवाहित है।

Check Also

उप्र में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ  (हि.स.)। शासन ने शुक्रवार की देरशाम काे कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए …