नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को तब बड़ा झटका लगा है जब जो रूट ने टी20 लीग में नहीं खेलने का फैसला किया। बता दें कि इस समय टी20 लीग मैचों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रविवार 26 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रीटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान होना है। इससे पहले बड़ी खबर है कि इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया है। यह फ्रेंचाइजी और कप्तान संजू सैमसन के लिए भी बड़ा झटका है। बता दें कि रूट ने आईपीएल 2023 से टी20 लीग में डेब्यू किया था। वे 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम में शामिल थे।
इससे पहले इंग्लैंड के ही दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वर्कलोड और फिटनेस का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन से हट चुके हैं। स्टोक्स डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल थे। राजस्थान रॉयज्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने बताया, हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान जो रूट ने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में हमें जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी और खिलड़ियों में सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम थे। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि पिछले सीजन में रॉयल्स ने रूट को 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। उन्हें 3 ही मैच में खेलने का मौका था और एक मैच में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 10 रन बनाए थे। 32 साल के जो रूट इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबलो में 5 अर्धशतक के सहारे 893 रन बनाए हैं। नाबाद 90 रन बेस्ट प्रदर्शन है। बतौर ऑफ स्पिनर 6 विकेट भी लिए हैं। रूट के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 87 पारियों में 32 की औसत से 2235 रन बनाए हैं। 14 अर्धशतक लगाया है। नाबाद 92 रन बेस्ट प्रदर्शन है जबकि स्ट्राइक रेट 128 का है।