नई दिल्ली (ईएमएस)। जल्द ही डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन-पे पर पर्सनल लोन मिल सकेगा। रिपोर्ट की मानें तो अगले साल जनवरी 2024 तक ही फोनपे अपने प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर लेंडिंग या कंज्यूमर लोन को लांच कर सकता है। इस बारे में मामले की जानकारी रखने वालों ने एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में वॉलमार्ट समर्थित कंपनी पर्सनल लोन के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करेगी क्योंकि यह धीरे-धीरे क्रेडिट अंडरराइटिंग का भार बढ़ाती है। यह सुविधा शुरू करने के लिए कंपनी पांच लेंडर्स, बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों के साथ एकीकरण की ओर है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले छह से सात महीनों में फोन-पे के पास कई कंज्यूमर (क्रेडिट) उत्पाद होने की उम्मीद है।
यह अंडरराइटिंग पर काम कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से ग्राहक लेंडर्स के क्राइटेरिया पर फिट बैठेंगे और फिर धीरे-धीरे उपभोक्ताओं के लिए पेशकश खोलेंगे। फोन-पे के मंच पर रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से अधिक हो गई है, जबकि 37 मिलियन मर्चेंट है। घोषणा के बाद फिनटेक कंपनी कई वरिष्ठ अधिकारियों के प्रमोशन की भी घोषणा की गई।