Breaking News

किसने लगाया सबसे लंबा छक्‍का, किसने जड़े सबसे ज्‍यादा चौके, वर्ल्‍डकप 2023 के A टू Z रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलिया की भारत पर 6 विकेट की जीत के साथ वर्ल्‍डकप 2023 का समापन हो गया। इस दौरान अनेक ऐसे ‎रिकार्ड भी ‎क्रिकेट के इ‎तिहास में दर्ज हो गए हैं। ‎जिसमें सबसे अहम बात यह ‎कि वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल ने सबसे लंबा छक्‍का लगाने का ‎रिकार्ड भी बनाया है। जानकारों की मानें तो डेढ़ माह के इस क्रिकेट महोत्‍सव के दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे जो हमेशा याद रहेंगे। इसमें सबसे अहम सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड टूटना रहा। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए मास्‍टर ब्‍लास्‍टर का यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट के वनडे में अब 50 शतक हो गए हैं। टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्‍का लगाने का रिकॉर्ड कीवी टीम के डेरिल मिचेल के नाम पर रहा जिन्‍होंने 107 मीटर लंबा छक्‍का लगाया। टूर्नामेंट के पांच सबसे लंबे छक्‍कों में भारत के श्रेयस अय्यर के भी दो छक्‍के शामिल रहे। इसी तरह श्रेयस 106 मीटर लंबे छक्‍के के साथ दूसरे और ग्‍लेन मैक्‍सवेल व केएल 104 मीटर लंबे छक्‍के के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर रहे। श्रेयस ने टूर्नामेंट में 101 मीटर लंबा छक्‍का भी लगाया जो एक की‎र्तिमान रहा है।

वर्ल्‍डकप 2023 के अन्‍य प्रमुख रिकॉर्ड
सबसे ज्‍यादा रन : विराट कोहली(765 रन)
सबसे ज्‍यादा विकेट : मोहम्‍मद शमी (24 विकेट)
सर्वोच्‍च व्‍यक्तिगत स्‍कोर : ग्लेन मैक्‍सवेल (201* ‎विरुद्ध अफगानिस्‍तान)
सर्वोच्‍च बैटिंग औसत : विराट कोहली (95.62)
सर्वोच्‍च बैटिंग स्‍ट्राइक रेट (न्‍यूनतम पांच पारी) : ग्लेन मैक्‍सवेल (150.37)
सबसे ज्‍यादा चौके : विराट कोहली (68)
एक पारी में सर्वाधिक चौके : ग्लेन मैक्‍सवेल(21 विरुद्ध अफगानिस्‍तान)
एक पारी में सर्वाधिक छक्‍के : फखर जमां (11 विरुद्ध न्‍यूजीलैंड)
टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के : रोहित शर्मा (31)
सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी : विराट कोहली (6)
सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी : क्विंटन डिकॉक (4)
सबसे तेज शतक : ग्लेन मैक्‍सवेल (40 गेंद)
सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग विश्‍लेषण : मोहम्‍मद शमी (7/57 विरुद्ध न्‍यूजीलैंड)
सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग औसत (न्‍यूनतम 10 ओवर बॉलिंग) मोहम्‍मद शमी (10.70)
सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग स्‍ट्राइक रेट (न्‍यूनतम 10 ओवर बॉलिंग) : मोहम्‍मद शमी (12.20)
सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग इकोनॉमी रेट : जसप्रीत बुमराह (4.06)
सबसे ज्‍यादा मेडन : जसप्रीत बुमराह (9)
सबसे ज्‍यादा डॉट बॉल : जसप्रीत बुमराह (372)
एक पारी का सबसे ज्‍यादा स्‍कोर : दक्षिण अफ्रीका 428/5 विरुद्ध श्रीलंका
एक पारी का न्‍यूनतम स्‍कोर : 55 (श्रीलंका विरुद्ध भारत)
एक मैच में सबसे ज्‍यादा रन बने : 771 (ऑस्‍ट्रेलिया विरुद्ध न्‍यूजीलैंड)
विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत : न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हराया
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत : ऑस्‍ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया

Check Also

उप्र में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ  (हि.स.)। शासन ने शुक्रवार की देरशाम काे कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए …