Breaking News

ब्लाॅक प्रमुख के पति, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक समेत 12 आरोपितों पर गैंगस्टर, जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद,  (हि.स.)। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड के मास्टरमाइंड एवं असमोली ब्लॉक की ब्लाॅक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक समेत 12 आरोपितों पर शुक्रवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। एक आरोपित बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी सतेंद्र सिंह को छोड़कर सभी आरोपित विभिन्न जिलों में बंद है।

संभल जिले के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशी व भाजपा नेता अनुज चौधरी मझोला के नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में रहते थे। 10 अगस्त की शाम अनुज अपने दोस्त के साथ सोसायटी परिसर में घूम रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन शूटरों ने गोलियां बरसा कर भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या कर दी थी। उनके दोस्त पर भी फायरिंग की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत, उसके को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक और मोहित चौधरी पहले से ही जेल में बंद हैं। एक आरोपित अभी भी फरार है। इस मामले में आरोपितों पर गैंस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। संभल के हाजीबेड़ा निवासी अमसोली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर सिंह, उसके बेटे अनिकेत, मझोला के ब्रह्मपुरी जयंतीपुर निवासी शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, कटघर के भदौड़ा निवासी आकाश उर्फ गटुआ, अमरोहा के गजरौला के अवंतिका कॉलोनी आजाद नगर निवासी सुशील शर्मा उर्फ गोलू को आरोपित बनाया गया है।

इसके अलावा संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर निवासी केजीके कॉलेज क्लर्क अमित कुमार, उसके बड़े भाई मोहित चौधरी, पुष्पेंद्र, रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी नीरज पाल, सिविल लाइंस के दीनदयाल नगर निवासी ललित कौशिक, सिविल लाइंस के प्रकाश एनक्लेव निवासी कमलवीर सिंह और बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी सतेंद्र सिंह को आरोपित बनाया गया है। इस गिरोह का सरगना प्रभाकर सिंह है। जबकि अन्य आरोपित गैंग के सदस्य हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गैंग लीडर समेत 11 आरोपित जेल में बंद हैं जबकि सतेंद्र सिंह फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …