कानपुर (हि.स.)। बिल्हौर रेलवे स्टेशन से पूर्व गुरुवार शाम कासगंज एक्सप्रेस 15039 की एक बोगी के नीचे अचानक धुएं का गुब्बार उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस एवं रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को काबू पा लिया और उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
कानपुर पुलिस के मुताबिक गाड़ी संख्या 15039 कासगंज एक्सप्रेस कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी। इस ट्रेन के इंजन से पीछे चौथे नम्बर की बोगी में प्रेशर लीक हो जाने के कारण ब्रेक शू चिपक गये थे, जिससे सुभा नपुर के सामने धुआं उठने लगा, मौके पर किसी प्रकार की जनहानि एवं संपत्ति की क्षति नहीं हुई और गाड़ी को मौके से उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। वहां पर कोई कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है।
बताया कि सूचना यह थी कि कानपुर के अनवरगंज से कासगंज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन, जिसकी एक बोगी में से अचानक धुएं का गुब्बार उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि बोगी से सभी यात्री सुरक्षित निकल गये और मौके पर एंबुलेंस सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे और धुंए के गुबार को तत्काल प्रभाव से राहगीरों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।