Breaking News

Weather Update : बंगाल में और बड़ी ठंड, तापमान पहुंचा 20 डिग्री के नीचे, जानें मौसम का हाल

कोलकाता, (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड और अधिक बढ़ गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई है। यह ठंड के मौसम की शुरुआत का अब तक का सबसे कम तापमान है। पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे गया है। वही अधिकतम तापमान भी महज 28.6 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत मुर्शिदाबाद, झाड़ग्राम के इलाके में भी तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जिसके कारण ठंड की शुरुआत हो गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में तो पहले से ही तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था। मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस हफ्ते के अंत से और अधिक ठंड बढ़ जाएगी।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …