Breaking News

पंजाब: टारगेट किलिंग के आईएसआई के मंसूबों पर फिरा पानी, हथियारों के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

चंडीगढ़,  (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने बठिंडा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आतंकी पंजाब में टारगेट किलिंग की तैयारी में थे। आतंकियों के निशाने पर पंजाब के एक धार्मिक नेता थे। आरोपित संगरूर जेल में यूएपीए के तहत बंद कुलविंदर सिंह किंदा व हरचरण सिंह के संपर्क में थे। पुलिस ने इस केस की कई पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने आईएसआई के माध्यम से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को पकड़ा है। जिनकी पहचान बठिंडा निवासी राजभूपिंदर सिंह, फिरोजपुर निवासी रमन कुमार तथा फरीदकोट निवासी जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

आरोपितों से 8 पिस्तौल, 9 मैगजीन तथा 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने यह हथियार मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बठिंडा में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …