कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। पिछले हफ्ते चक्रवात की वजह से हुई बारिश के बाद अब धीरे-धीरे राज्य के हर हिस्से में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जिसकी वजह से शाम ढलते ही हल्की ठंड लगने लग रही है। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस है 29.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा हुगली उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर पुरुलिया बांकुरा मुर्शिदाबाद मालदा और झारग्राम के इलाके में ठंड बढ़ गई है और शाम ढलते ही कोहरे की चादर छा रही है जो सूर्योदय के पहले तक रह रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले हफ्ते से तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का एहसास होने लगेगा। अभी से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोग गर्म कपड़ों के साथ नजर आ रहे हैं। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है।