Breaking News

7 महीने बाद फिर एक और वर्ल्ड कप….पूरी तरह बदल जाएगी मैंन इन ब्लू !

मुंबई (ईएमएस)। वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलियाई की जीत के साथ खत्म हो चुका है। 7 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप होना है। आईसीसी की ओर से जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराया जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में शायद शामिल नहीं हो। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नवंबर 2022 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। यानी वे पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है। यानी वर्ल्ड कप में टीम नए कोच के साथ उतर सकती है।

टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज लगातार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है। इसके बाद उम्मीद है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम की कमान मिल सकती है। आईपीएल में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को शायद ही मौका मिले। उम्र को देखकर मोहम्मद शमी का भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का नहीं है। वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर राहुल को मौका मिला था। लेकिन टी20 में ईशान किशन से लेकर संजू सैमसन तक का रिकॉर्ड अच्छा है।

2023 में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तब अर्शदीप सिंह टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे सबसे अधिक 15 मैच खेल हैं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने 11-11 मैच खेल चुके हैं। युवा बैटर तिलक वर्मा को भी 10 मैच में मौका मिला। अन्य किसी खिलाड़ी ने 10 मैच में मौका नहीं दिया गया। टी20 टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है।

तिलक ने आईपीएल से लेकर टी20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है। नंबर-4 पर सूर्यकुमार का खेलना तय है। इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। नंबर-5 की रेस में हार्दिक पंड्या, सैमसन और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। नंबर-6 और नंबर-7 की रेस में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को आजमाया जा सकता है। शिवम दुबे बतौर तेज गेंदबाज टीम के लिए अहम हो सकते हैं। ऑलराउंडर की रेस में वॉशिंटन सुंदर भी हैं।

बतौर तेज गेंदबाज बुमराह का खेलना तय है। इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाले 15 खिलाड़ियों की टीम से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर किए जा सकते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …