Breaking News

गुड न्यूज़ : सांसद रोजगार मेले में युवाओं के सपने साकार होंगे, 108 कम्पनियों में 14359 वेकेन्सी

—जिलाधिकारी ने बीस हज़ार प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य रखा

वाराणसी  (हि.स.)। जिले में सांसद रोजगार मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। मेले में अधिक से अधिक युवाओं के पंजीकरण और रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर अफसरों का जोर है। सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय सभागार में सांसद रोज़गार मेला के लिए बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जोर देकर कहा कि वे पोर्टल पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करायें, जिससे ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस रोज़गार मेले में कम से कम बीस हज़ार प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अब तक 108 कम्पनियों में 14359 वेकेन्सी प्राप्त हुई हैं । जिस पर जिलाधिकारी ने वेकेन्सी को स्किल से मैच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी जनपद के निवासी बच्चों को ही स्किल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिक्रूटमेंट की सभी औपचारिकताएं जैसे ड्राइविंग के लिए टेस्ट, किसी रिक्रूटमेंट में कम्पनी अगर अपने नियम के अनुसार दौड़ कराना चाहे या अन्य कोई शारीरिक अर्हता आदि 9 दिसम्बर 2023 से पहले ही करा कर चिन्हित कर लें। उन्होंने काशी विद्यापीठ तथा बीएचयू से आये प्रतिनिधियों से कहा कि प्लेसमेंट के लिए अलग-अलग कैटेगरी में मांग प्राप्त कर रोज़गार अधिकारी को उपलब्ध करा दें, जिससे मांग के अनुसार स्किल मैपिंग पहले से करा लिया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सुपर स्पेशियेलिटी हास्पिटल्स में नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि की रिक्वायरमेंट प्राप्त कर रोज़गार अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नियुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी की ओर से विभाग को पत्र भिजवायें। इसके अलावा विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर ज़्यादा से ज़्यादा रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी को भी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ब्रांडिंग के लिए स्कूल कालेजों में फ्लेक्स लगवाये जायेंगे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …