नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम की जीत को अपनी आंखों से देखने वाले कह रहें हैं कि भारत के दो खिलाड़ी शमी और गिल ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने का दम रखते हैं। बाकी टीम तो मजबूत है ही, इसलिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के हिस्से में आने वाली है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस साल की चैंपियन बनने वाली है। लेकिन कहीं ना कहीं टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी है। जानकार बता रहे हैं कि मोहम्मद शमी और शुभमन गिल इस मुकाबले में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्सर इन दो प्लेयर्स का जलवा देखने को मिलता है।
बता दें कि गुजरात टाइटंस के 2 खिलाड़ी इस साल भारत के स्क्वॉड का हिस्सा है। भले ही हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं इसलिए लिस्ट में शामिल नहीं हैं। गुजरात टाइटंस की टीम का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच भी यही खेला जाएगा। ऐसे में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल इस मैदान में शानदार परफॉर्म कर सकते हैं। वह इस विश्व कप में भी लय में दिखे हैं। साल 2023 के आईपीएल की बात करें तो इस साल शमी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7 के आस पास की रही है। वहीं विश्व कप में भी अब तक उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। इसी तरह शुभमन गिल ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है। आईपीएल 2023 में गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 404 रन बनाए थे। औसत करीब 77 का रहा है।